मंत्री राठखेड़ा ने किया जल प्रदाय योजना की टंकियों का भूमिपूजन


पोहरी : आज पोहरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम वेशी,  रानीपुरा, और परीच्छा अहीर में मडीखेडा बांध आधारित समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत उच्चस्तरीय टंकीयों का भूमिपूजन किया। आपको बता दें कि मड़ीखेड़ा बाँध आधारित जल प्रदाय योजना हाल ही में स्वीकृत हुई है जिसके लिए मंत्री सुरेश राठखेड़ा लंबे समय से प्रयासरत थे । योजना की स्वीकृति मिलते ही जमीनी स्तर पर भी कार्य प्रारंभ हो गया है, इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर मे नल द्वारा जल पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है, उक्त योजना का कार्य एल एंड टी कंपनी द्वारा किया जा रहा है । भूमिपूजन कर जनता को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने कहा कि मैं लंबे समय से देख रहा हूँ कि किस प्रकार हमारी ग्रामीण बहनें दूर दराज से सिर पर गगरी रखकर पीने के लिए पानी लाती हैं, कई गांवों में गर्मी के समय पानी की किल्लत होने पर रात रात भर जागकर पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती थी, हमें मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार व्यक्त करना चाहिए कि उन्होंने गांव, गरीब,मजदूर और किसानों की चिंता की है, अब इस योजना से शीघ्र ही हर घर में नल द्वारा जल पहुँचेगा और हमारी बहनों को सिर पर गगरी नहीं रखनी पड़ेगी ।
इस अवसर पर राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ के साथ ब्रजमोहन धाकड़ पिपरघार, अध्यक्ष पोहरी आशुतोष जैमिनी,अमर सिंह यादव सरपंच, रामकली चौधरी जिला पंचायत सदस्य, भाजपा मंडल , हरीशंकर धाकड़ सहित उक्त पंचायतों के सरपंच, सचिव और विभागीय अधिकारियों के अलावा ग्रामीण उपस्थित रहे ।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.