बोरी वंधन से खुद ग्रामीणों की जागरूकता से बचा तालाब



जाखनोद-इस बार प्रदेश के साथ साथ शिवपुरी जिले में वारिश अधिक होने से इन तालाबों में पानी ओवर हो गया जिससे तलाव फूटने की संभावना होने लगी जहाँ तक कि पानी छरार से भी ओवर निकलने लगा गांव में पानी पिलने लगा जिससे गांव के 4 घर रहर गए इधर पार फूटने की भी सम्भावना होने लगी जिसकी सूचना प्रशासन को भी दी गयी विकास संवाद समिति पोहरी के अजय यादव दुवारा इस स्थिति पर समुदाय के साथ चर्चा किया गया की यदि हमारे तलाव की पार टूटती है तो 3 से 4 गांव प्रभावित होंगे जाखनोद नयागांव बरईपुरा इससे बचने के लिए हमे कुछ करना चाहिए जिस पर  समुदाय खुद सामने आया और पूरे गांव के सैकड़ो लोग तलाव की पार जहाँ से टूटने की सम्भावना थी वहां पर बोरी बंधान के लिए अपने अपने घरों से खाली कट्टे लिए ओर उनमें मिट्टी भरके बोरी बंधान में जुट गए इन तालाबों पर लगातार गांव के 100 से अधिक लोग तीन दिन से काम कर रहे है जिससे  समुदाय के इस सराहनीय काम के लिए विकास संवाद समिति पोहरी गूंज नई दिल्ली के सहयोग से राहत राशन किट जिसमे आटा दाल तेल गुड़ मूंगफली का सहयोग के रूप में दिया जायेगा
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.