मैं अगला चुनाव नहीं लडूँगा - मंत्री राठखेड़ा



पोहरी : मध्यप्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ने कल एक कार्यक्रम में मंच से बोलते हुए कहा कि मैं अगला चुनाव नहीं लडूँगा, सुरेश राण्ठखेड़ा जो कहता है वो करता है, मैं आप लोगों से कह रहा हूँ कि मैं आपके पास वोट माँगने नहीं आऊँगा । दरअसल एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राण्ठखेड़ा ने कहा कि पोहरी का विकास सुनिश्चित है क्योंकि मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मुझे और पोहरी क्षेत्र की जनता से बहुत लाड़ प्यार है, मैंने उनसे जो भी माँगा उन्होंने कभी इंकार नहीं किया और लाड़ प्यार तो देश के नेता और हम सबके नेता केंद्रीय मंत्री महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी पोहरी से बहुत है, जब शिव - ज्योति हैं तो पोहरी का विकास सुनिश्चित है ।
राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा सरकुला डैम को लेकर अफवाह फैलाने का काम किया जा रहा है, कि सरकुला के एक गेट खुल गया, दो गेट खुल गए । मैं उन लोगों को बताना चाहता हूँ कि डैम भी बनेगा और गेट भी खुलेंगे तब हम उनको दिखायेंगे कि देखो एक गेट खुला और ये दूसरा गेट भी खुला । उन्होंने आगे कहा कि सुरेश राण्ठखेड़ा जो कहता है वो करता है यदि डैम नहीं बना तो अगली बार मैं आपके पास वोट माँगने नहीं आऊँगा । उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आ जाता और डैम नहीं बनता फिर मैं वोट मांगने आता तब मैं भी उनकी बात से सहमत हो जाता लेकिन मैं आप लोगों को बताना चाहता हूँ कि डैम हर हाल में बनेगा और यदि डैम नहीं बना तो सुरेश राण्ठखेड़ा अगला चुनाव नहीं लड़ेगा । 
दरअसल पोहरी विधानसभा की बहुप्रतीक्षित परियोजना सरकुला डैम सरकार द्वारा स्वीकृत हो गया है और स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और राज्यसभा सांसद सिंधिया सहित तमाम बड़े नेताओं ने उसका भूमिपूजन भी किया था लेकिन कार्य की गति धीमी होने के कारण बीते दिनों आई बाढ़ के समय सोशल मीडिया पर डैम को लेकर कटाक्ष किए गए कि सावधान ! सरकुला डैम फुल हो गया है इसके गेट खोले दिए गए हैं ।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.