पोहरी जेल में कैदी की बेरहमी से की पिटाई,टीआई ने नही सुनी फरियाद,पीड़ित ने मंत्री से लगाई गुहार,

पोहरी : पोहरी क्षेत्र किसी न किसी बात के लिए हमेशा सुर्ख़ियो ने रहा है, इस बार एक फिर चर्चा में है, मामला एक कैदी की पिटाई का है, जानकारी के अनुसार एक युवक भगवान सिंह बंजारा पर  सोमवार 9 अगस्त को पोहरी थाने में अवैध शराब को लेकर आबकारी एक्ट 34 ( 2 ) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया, जिसे न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया । उक्त आरोपी को 13 अगस्त को जमानत मिल गई थी लेकिन जेल प्रशासन द्वारा आरोपी की बेरहमी से पिटाई की गई जिससे आरोपी के शरीर पर चोट के निशान बन गए जो साफ देखे जा सकते हैं । इस प्रकरण में पोहरी थाना प्रभारी की भूमिका संदिग्ध दिखाई देती है,क्योंकि जब फरियादी को लेकर जब परिजन पोहरी थाने पुहंचे तो थाना प्रभारी ने शिकायत लिखने से माना कर दिया।  जेल प्रशासन ने उक्त युवक की न केवल बेरहमी से पिटाई की गई बल्कि उसे मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया गया, ये आरोप उक्त युवक द्वारा लगाए गए हैं।
     कैदी भगवान सिंह बंजारा ने न्याय की गुहार स्थानीय विधायक और राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा से लगाई, जिस पर युवक ने पुलिस प्रशासन से लेकर जेल प्रशासन पर न केवल पिटाई का आरोप लगाया बल्कि उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए, युवक का आरोप है कि जेल में घटित घटना को लेकर जब उसने पोहरी थाना प्रभारी से फ़रियाद लगाई तो थाना प्रभारी ने उनकी फरियाद नहीं सुनी । ये पहला मामला नहीं है जब पोहरी थाना प्रभारी सवालिया घेरे में हो बल्कि ले देकर मामला निपटाना हो या फिर चाहे इस तरह के आरोप हों ,हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं । राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ ने पूरे मामले की जाँच के आदेश एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत को दिए हैं साथ ही जिला कलेक्टर और एसपी से भी उक्त मामले को लेकर चर्चा की । साथ उक्त युवक को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया, राज्यमंत्री रा
राठखेड़ा ने कहा कि पूरे मामले की जाँच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी, इस तरह के मामले मेरे क्षेत्र में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे ।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.