पोहरी- पोहरी में आज शनिवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग-दल की स्वतंत्रता दिवस से पूर्व आयोजित की गई।
बैठक का आयोजन पोहरी अड्डा बाले हनुमान मंदिर पर किया गया जिसमें मुख्य रूप से नरेश ओझा विभाग संयोजक बजरंगदल विश्व-हिंदू परिषद,रामसिंह यादव जिलाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद,उपेंद्र यादव जिला सहसंयोजक बजरंगदल शिवपुरी उपस्थित रहे।
जहां प्रमुख वक्ता के रूप में नरेश ओझा द्वारा अपने उदबोधन में कहा कि जैसा कि बिदित है कि आज हम अखंड भारत संकल्प दिवस मना रहे है क्योंकि देश की संस्क्रति में हमारा भारत अखंड भारत था जिसका पूर्व में आर्यवत नाम था जिसकी सीमा 88 लाख बर्ग किलोमिटर थी जो आज 33 लाख बर्ग किलोमीटर में सिमट कर रह गई। इन सीमाओं को पुनर्स्थापित करने के लिए आज की पीढ़ी को याद दिलाने के लिए बर्तमान का भारत सम्पूर्ण भारत नही है विभिन्न परिस्थितयो में 1857-1947 तक भारत को 25 बार विभाजित किया गया अंतिम विभाजन 14 अगस्त 1947 को हुआ। हमारे आने वाले पीढ़ी इस बात को भूल न जाये उस इस बात की याद रहे कि हमारा भारत आज जो है अखंड भारत नही है।
इस बात को याद दिलाने के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रतिवर्ष 14 अगस्त को अखंड भारत संकल्प दिवस मनाता है।
इस अबसर पर
,देवी सिंह जादौन बजरंग दल संयोजक,धर्मेंद्र यादव-
(राजू यादव ) ब्लॉक अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद,राजेश कुशवाह प्रखंड मंत्री,सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
