मुख्यमंत्री श्री चौहान 25 अक्टूबर को अंतरित करेंगे मध्यान्ह भोजन की राशि


शिवपुरी, -
मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत सिंगल क्लिक के माध्‍यम से 25 अक्टूबर 2021 को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मिंटो हॉल भोपाल से वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छात्र-छात्राओं को राशि का हस्‍तांरण करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन जिला स्‍तर पर भी होगा, जिसमें मुख्यमंत्री श्री चौहान के उद्बोधन को विभिन्‍न स्‍तरों पर सुना जायेगा। सीईओ जिला पंचायत श्री एच.पी.वर्मा द्वारा जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केंद्र तथा जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं। यह कार्यक्रम समस्त ग्राम पंचायतों, जन शिक्षा केंद्रों, संकुल केंद्रों तथा ग्रामों में आयोजित एवं प्रसारित किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान का संबोधन सभी कार्यक्रम स्‍थलों पर दिखाया एवं सुनाया जायेगा तथा दूरदर्शन, फेसबुक, यू-ट्यूब, वेबकास्ट लिंक द्वारा प्रसारित होगा।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.