पिछोर में खाद विक्रेताओं के विरुद्ध दर्ज हुई एफआईआर


शिवपुरी, -
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देशानुसार खाद की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। पिछोर विकासखंड में एसडीएम जे.पी.गुप्ता ने विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही की है। बामोरकला क्षेत्र में 3 विक्रेताओं के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। 
एसडीएम जेपी.गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण आदि पर निगरानी के लिए खाद की दुकानों का निरीक्षण किया गया और विक्रेताओं से जानकारी ली गई। बामोरकला में कार्यवाही के दौरान तीन ट्रैक्टर खाद ले जाते हुए मौके पर पकड़े गए। यह उर्वरक शिवपुरी से अशोकनगर जिले में ले जाया जा रहा था। जब किसानों से पूछताछ की गई और जानकारी ली गई तब विक्रेताओं द्वारा खाद की कालाबाजारी और अधिक मूल्य पर बेचने की जानकारी मिली। इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल संबंधित विक्रेताओं पर कार्यवाही की गई है। 
पिछोर एसडीएम श्री गुप्ता ने बताया कि आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 और उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत मैसर्स श्री किसान सेवा केंद्र प्रो सुनील गुप्ता, मैसर्स अनुराग ट्रेडर्स प्रो अनुराग गुप्ता, मैसर्स अलका एजेंसी प्रो अजय गुप्ता पर प्रकरण दर्ज किया गया है। 
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.