जिले में डीएपी एवं एनपीके खाद की उपलब्धता एवं वितरण की जानकारी
0
Wednesday, October 27, 2021
शिवपुरी- जिले में डीएपी, एनपीके, यूरिया एवं एसएसपी उर्वरक किसानों को वितरित किया जा रहा है। कृषि विभाग के उपसंचालक श्री यू एस तोमर ने बताया कि 26 अक्टूबर को वितरण केंद्रों से यूरिया उर्वरक 390 मी.टन, डीएपी 308 मी.टन, एनपीके 393 मी.टन तथा एसएसपी 400 मी.टन का वितरण किया गया है।
उन्होंने बताया कि इसमें विपणन संघ एवं सहकारी सोसाइटी द्वारा यूरिया 197 मी.टन, डीएपी 81 मी.टन, एनपीके 286 मी.टन एवं एसएसपी खाद 81 मी.टन का वितरण किया गया है। निजी संस्थाओं द्वारा यूरिया 193 मी.टन, डीएपी 227 मी.टन, एनपीके 107 मी.टन का वितरण और एसएसपी खाद 319 मी.टन का वितरण किया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार अभी 7002 मी टन यूरिया, 2100 मी टन डीएपी, 1989 मी टन एनपीके और 10853 मी टन एसएसपी की उपलब्धता है।
कृषक बंधुओं को उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो सकेगा। साथ ही सभी को सलाह दी जाती है कि एनपीके उर्वरक का उपयोग करें। यह कृषि के लिए लाभकारी है। इसके अलावा नैनो यूरिया भी एक अच्छा विकल्प है। किसान नैनो यूरिया का उपयोग कर सकते हैं।
Tags
