नेता नहीं जनसेवक हैं, अब यही कहेंगे नेता




पोहरी : राजनेताओं को अक्सर यह कहते हुए सुना जाता है कि राजनीति उनके लिए केवल सेवा का माध्यम है जबकि सच्चाई इसके उलट है, आजकल नेताओं के लिए जनसेवा राजनीति के लिए माध्यम है । भले ही कभी किसी जरूरतमंद की मदद न की हो, किसी के दुःख दर्द को न सुना हो लेकिन चुनाव नजदीक आते ही हर तरफ जनसेवकों के पोस्टर दिखाई देंगे ,क्षेत्र में दस्तक होगी सफेदपोश नेताओं की,क्योंकि आ रहा है 

नगरीय निकाय चुनाव -हर कोई यही साबित करने की होड़ में होगा कि जनसेवा का माददा उनमें कतई कम नहीं हुआ है। अपने नगरीय क्षेत्र की जर्जर सडक़ों को लेकर उनका दर्द उभर आएगा। वह इन सडक़ों पर पैदल चलेंगे और आम लोगों को होने वाली पीडा का इजहार भी करेंगे । उनकी इस स्टाइल पर क्षेत्र के नागरिक उनकी तारीफ करने से नहीं अघा रहे होंगे  , उनका कहना होगा कि हमारे इस नेता में सच्चे जनसेवक के हर गुण मौजूद हैं।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.