कमलनाथ ने शिवराज सरकार लेकर कही ये बड़ी बात




निवाड़ी:चुनाव ने निशाने साधने के क्रम जारी है कभी पक्ष तो कभी विपक्ष जुबानी तीर चलने में लगे हुए है लेकिन फैसला जनता करेगी।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार को पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र के जेरोन गांव में आमसभा को संबोधित करते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमारे नीटू (नीतेंद्र सिंह) को बहुत प्रलोभन दिये कि भाजपा में आ जाओ, पर इनका डीएन तो कांग्रेस का डीएनए है, इनके दादा जी अमर सिंह राठौर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के बेटे के बेटे हैं नीतेन्द्र सिंह. और ये परिवार आज आपसे से हाथ जोड़ रहा है. इन्हें जिताकर भाजपा के 16 सालों का हिसाब दे दीजिए. कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस सरकार आएगी तो किसानों का कर्जा माफ करेंगे. कमलनाथ ने कहा कि मैं तो शिवराज सिंह से एक ही बात कहता हूं कि आप तो जनता में हिसाब दे दीजिये. 16 साल का इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह आयेंगे और तरह-तरह की घोषणाएं करेंगे. तरह-तरह के आश्वासन देंगे. 22 हजार आश्वासन और घोषणाएं शिवराज सिंह ने पहले साल में की हैं. पूर्व सीएम ने शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुये कहा कि 15 साल में कैसा प्रदेश सौंपा कि किसानों की आत्महत्या के मामलों में प्रदेश नंम्बर-1 है. महिलाओं पर अत्याचार के मामले में प्रदेश नम्बर-1 और भ्रष्टाचार के मामले में प्रदेश नम्बर-1 है. आप जानते हैं शिवराज सिंह जी क्या चल रहा है पैसा दो काम लो. ये शिवराज सिंह की 15 साल की देन है. 
इसके साथ ही उन्होंने एक वार फिर कहा कि कांग्रेस सरकार आयेगी तो हम किसानों का कर्जा माफ करेंगे. हमारी सरकार आयेगी तो अलग से लोकायुक्त बनायेंगे. इसके साथ ही कमलनाथ ने लोगों से कहा कि आपके ऊपर दबाव आयेगा. प्रशासन का दबाव आयेगा. पुलिस का दबाव आयेगा, लेकिन डरियेगा नहीं. मैं प्रशासन से साफ कह देना चाहता हूं कि याद रखियेगा कि दो के बाद तीन भी आयेगी. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र के जेरांव गांव में कांग्रेस प्रत्याशी नीतेन्द्र सिंह राठौर के पक्ष में एक चुनावी आमसभा में कही.
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.