सतना: सतना जिले के विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कई महत्वपूर्ण चुनावी वादे भी किए. उन्होंने कहा कि देर हुई है अंधेर नहीं होने दूंगा. बरगी का पानी यहां आना है, अगले डेढ़ साल में पानी आएगा. नर्मदा मैया हरियाली और सुख समृद्धि लाएगी. बरगी का पानी आने के बाद क्षेत्र में 3 सौ की जगह 6 सौ करोड़ का गेहूं खरीदा जाएगा. किसान का कल्याण हमारा ध्येय है. बिना पानी खेती कैसे होगी ये दर्द हम जानते हैं. हमने बाणसागर का काम पूरा कराया, नर्मदा का पानी आपकी धरती पर ला कर ही चैन की सांस लूंगा. सड़क और गड्ढों में फर्क नहीं था
शिवराज सिंह चौहान ने दिग्विजय के शासन पर निशाना साधते हुए कहा कि दिग्गी के शासन में सड़क और गड्ढों का अंतर पता नहीं चलता था. उन्होंने प्रदेश का सत्यानाश कर दिया था. आजकल कमलनाथ और दिग्गी हमसे पूछते हैं. मैं कन्या पूजन करता हूं, तो उन्हें तकलीफ होती है. तो क्या मैं कांग्रेसियों का पूजन करूं?
मैहर की शारदा मैया ने विदा किया
सीएम ने कहा कि वो 15 माह के लिए फिर आये थे. हमें लगा 5 साल के लिए आ गए हैं, लेकिन मैहर की शारदा मैया की कृपा से उन्हें 15 माह में ही विदा कर दिया.
उन्होंने कहा कि बहनों से लड्डू के पैसे, मौत पर मिलने वाली मदद और कफन के पांच हजार रुपये भी कमलनाथ ने छीन लिए. हम अपने बच्चों का भविष्य धन के अभाव में अंधकारमय नही होने देंगे. एक रुपये किलो गेहूं और नमक कांग्रेस ने नहीं भाजपा ने दिया. उस पर भी पीएम मोदी ने फ्री देने का वादा किया. कोई भी गरीब भूखा नहीं सोएगा.
