भोपाल : मध्यप्रदेश में हो रहे उपचुनाव में बयानबाजी जारी है, आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं इसी बीच खंडवा उपचुनाव का चुनावी रंग तेजी से बढ़ चढ़कर बोल रहा है, इसी के साथ आरोप प्रत्यारोप के दौर भी तेज हो गया है. जैसे-जैसे वोटिंग का समय नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे नेताओं की जुबानी जंग और तेज होती जा रही है. जहां बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. अब शिवराज सरकार में मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. इस दौरान कमल पटेल ने कहा कि ''कमलनाथ की 15 महीने की सरकार ने कोई काम नहीं किया, कांग्रेस के कई कार्यकर्ता खुद मुझ से कह चुके हैं जनता को बताने के लिए उनके पास कुछ भी नहीं है. विधानसभा चुनाव में किए वादे कांग्रेस ने पूरे नहीं किए, इसलिए जनता उन्हें बहार का रास्ता दिखा रही है. इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ता खुद कह रहे हैं कि अब हम भाजपा को वोट देंगे.'' उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जनता के लिए काम किया है. इसलिए जनता बीजेपी पर भरोसा कर रही है.
हालांकि इस दौरान जब उनसे डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों पर सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि डीजल-पेट्रोल के दाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तय होते हैं. जिन चीजों के दाम हमारे बस में हैं उन्हें हम बढ़ने नहीं दे रहे, जैसे हमने खाद के दाम नहीं बढ़ने दिए.
