कोलारस विधानसभा में कांग्रेस का क्या भविष्य और भाजपा से कौन


शिवपुरी  : जिले की कोलारस विधानसभा सीट पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है, भाजपा के वीरेन्द्र रघुवंशी ने कांग्रेस के महेंद्र यादव को चुनाव हराया था । जिले के कोलारस विस सीट के पहले उपचुनाव में कांग्रेस के महेंद्र यादव  चुनाव जीत गए थे । यहां पर बीजेपी के देवेंद्र जैन लगातार दो बार चुनाव हारे।  2013 में कांग्रेस के स्व. रामसिंह यादव ने देवेंद्र को हराया, उसके बाद उनके बेटे महेंद्र ने बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र जैन को उपचुनाव में शिकस्त दी थी, अब ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ महेन्द्र यादव भी भाजपा में आ गए हैं और अभी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भी बनाए गए हैं । वैसे तो वीरेन्द्र रघुवंशी भी मूल रूप से कांग्रेसी ही है एक दफा कांग्रेस से विधायक बनने का मौका भी मिला । रघुवंशी के बारे में कहा जाता है कि जब जब वे चुनाव लड़े उनका दल सत्ता से बाहर हो गया । 2018 में भी यही हुआ हालांकि उसके बाद सत्ता के उलट फेर में उनका कमल दल सत्ता में आ गया था । खरही डेहरवारा, तेंदुआ: धाकड़ बाहुल्य क्षेत्र है यह वोटर बीजेपी का माना जाता है। सबसे बड़ी जीत के रूप में 32112 वोटों से 2003 के चुनाव में बीजेपी के ओमप्रकाश खटीक ने कांग्रेस की अंगूरी को हराया जबकि सबसे छोटी जीत में 238 वोटों से 2008 के विस चुनाव में बीजेपी के देवेंद्र जैन जीते थे। यहाँ 1998 में कांग्रेस के पूरन सिंह बेड़िया के चुनाव को छोड़ दिया जाए तो इस सीट पर हुए अब तक के सभी चुनावों में हर पार्टी दो-दो चुनाव जीती है। यह सीट गुना संसदीय क्षेत्र में आती है, यहाँ पर सिंधिया परिवार का प्रभाव रहा है लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में खुद सिंधिया भाजपा के डॉ के पी यादव से चुनाव हार गए थे । यह क्षेत्र धाकड़ और यादव बहुलता में है इसलिए मुख्यमंत्री के नाम पर धाकड़ समाज का वोट बैंक भाजपा को मिल जाता है, वर्तमान विधायक वीरेंद्र रघुवंशी लगातार क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर सक्रिय हैं ।
2023 में दोनों ही पार्टी के सामने प्रत्याशी चयन चुनौती बन सकता है क्योंकि ज्योतिरादित्य सिंधिया जे भजपा में चले जाने के बाद कांग्रेस के पास नेताओं और कार्यकर्ताओं की कमी हो गई और वहीं कांग्रेस के पूर्व विधायक और प्रबल दावेदार महेंद्र यादव के पाला बदल लेने से भाजपा में चुनौती बन गई है कि वीरेन्द्र रघुवंशी, देवेंद्र जैन और महेंद्र यादव में से किसे अपना प्रत्याशी बनाएगी क्योंकि अब सिंधिया का दखल भी भाजपा में साफ देखने को मिलेगा ।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.