किसान भाई बोई जाने वाली फसल के अनुसार ही खाद खरीदें
0
Friday, October 22, 2021
शिवपुरी, - जिले में उर्वरक डीएपी, एनपीके, यूरिया एवं एसएसपी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। समस्त कृषक बंधु डीएपी/एनपीके शांतिपूर्वक क्रय कर सकते हैं।
उपसंचालक कृषि ने बताया कि किसान भाईयों से अपील है कि वर्तमान में बोई जाने वाली फसल जैसे सरसों, मसूर हेतु आवश्यकता अनुसार ही खाद खरीदें। गेहूं की बोनी हेतु अभी से उर्वरकों को एकत्रित न करें, गेहूं की बोनी के समय ही उर्वरक खरीदें ताकि सभी कृषकों को सुगमतापूर्वक उर्वरकों का वितरण किया जा सके।
Tags
