रामगंजमंडी-भारत पेट्रोलियम कोरपोरेशन लिमिटेड के पेट्रोल पम्प कमल फिलिंग स्टेशन रामगंजमंडी पर 27 अक्टूबर को किसान मेला का आयोजन किया जिसमे आस पास के किसान, खदान वाले,लोकल ट्रक, टेम्पो वालो ने उत्साह से भाग लिया
भारत पेट्रोलियम के वरिष्ठ विक्रय प्रबंधक कमल नयन ने डीजल आयल, स्मार्ट कार्ड आदि की विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खंडेलवाल ऑटोमोबाईल के मुकेश खंडेलवाल थे अध्यक्षता राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी कृपशन के प्रदेश महासचिव पुरुषोत्तम शर्मा ने की इस अवसर पर महिंद्रा, सोनालिका एवम होंडा कम्पनी के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे जिनके द्वारा किसानो व नागरिकों को बैंक व लेनदेन की जानकारी दी गईं
अंत में पेट्रोल पम्प के संचालक कमल जैन ने कार्यक्रम में उत्साह से भाग लेने पर सभी का आभार प्रकट किया कार्यक्रम शानदार व ऐतिहासिक रहा
