दूनी-दिगम्बर जैन समाज दूनी की ओर से बुधवार को दिगंबर जैन मंदिर जी में गणिनी आर्यिका श्री 105 विशिष्ट मति माताजी के ससंघ सानिध्य में चार दीक्षार्थीयो की गोद भराई की रस्म की गई।
आचार्य श्री सुदरसागर जी एवम आचार्य श्री सुनील सागर जी महाराज के सानिध्य में 10 नवंबर को बांसवाड़ा मे दीक्षार्थी रीटा दीदी,सुरभि दीदी,रश्मि दीदी एवं लक्ष्मी दीदी को जैनेश्वरी दीक्षा दी जाएगी।
इससे पूर्व दूनी पहुंचने पर सभी दीक्षार्थी दीदियों ने गुरु मां विशिष्ट मति माता जी से आशीर्वाद लिया, उसके पश्चात समाज जनों ने दीक्षार्थी दीदियों की भव्य रूप से बिंदोरी निकाली जो
मंदिर जी से रवाना होकर मुख्य बाजार होते हुए मंदिर जी पहुंची।इसमें समाज जन व सभी महिला व पुरुष उपस्थित थे।
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमडी
