रामगंजमडी -नगर के जाने माने वास्तुविद् वास्तु सर के नाम से विख्यात श्री मनीष विनायका ने मुनि पुंगव श्री सुधासागर जी महाराज का चंद्रोदय तीर्थ चाँदखेड़ी में आशीष लिया वास्तु सर को मुनि श्री ने मंगल आशीष प्रदान की उन्होंने भानपुरा मध्यप्रदेश के तेरापंथी मंदिर के वास्तु पर मुनि श्री से चर्चा की वह परामर्श लिया। इस अवसर पर भानपुरा मंदिर के अध्यक्ष सुरेश ठाई, बसन्ती लाल हरसौरा, निरंजन हरसौरा, रविन्द्रराज, धर्मेंद्र ठाई,भी मौजूद रहे।
अभिषेक जैन लुहाडीया रामगंजमडी की रिपोर्ट