आचार्य श्री कुंडलपुर आगमन हेतु भक्तगण जाएंगे जबलपुर आचार्य श्री को श्रीफल भेंट करने

कुंडलपुर-दमोह  कुंडलपुर में बड़े बाबा के विशाल मंदिर की पूर्णता पर आगामी फरवरी माह में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में होने वाले पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव में आचार्य श्री के मंगल आगमन हेतु कुंडलपुर कमेटी के साथ संपूर्ण दमोह  जिले की जैन समाज के बड़ी संख्या में भक्तगण श्रीफल अर्पित करने दिनांक 21 अक्टूबर को जबलपुर जाएंगे
उपरोक्त जानकारी कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के प्रचार मंत्री सुनील वेजिटेरियन ने प्रदान करते हुए बताया कि  दिनांक 21 अक्टूबर को प्रातः 5:00 अनेक वाहनों से दमोह जिले के भक्तगण  बड़ी संख्या में जबलपुर पहुंचेंगे जहां पर प्रातः 8:00 दमोह जिले की जैन समाज के भक्त गणों को आचार्य श्री की पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा उसके पश्चात कुंडलपुर में पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव में आचार्य श्री को  मंगल आगमन हो इस हेतु श्रीफल अर्पित किए जाएगा। इस हेतु दमोह पथरिया हटा जबेरा नोहटा अभाना बांदकपुर बासा तेजगढ़ तेंदूखेड़ा केरबना बक्सवाहा बटियागढ़ आदि की जैन समाज के साथ संपर्क कर बैठक की जा रही है। सभी को एक साथ संगठित होकर आचार्य श्री को श्रीफल अर्पण हेतु प्रेरित किया जा रहा है। दिगंबर जैन पंचायत, जैन मिलन, जैन सेवा दल, शाकाहार उपासना परिसंघ एवं दमोह की विभिन्न जैन मंदिरों के आसामी गण भी बड़ी संख्या में सम्मिलित होने के लिए उत्साहित हैं। कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंघई ने सभी से जबलपुर पहुंचकर आचार्य श्री को निवेदन करने हेतु  सम्मिलित होने की अपील की है।
     संकलन अभिषेक जैन लुहाडीया रामगंजमडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.