मुख्यमंत्री चौहान करेगे आदिवासी परिवार के रात्रि विश्राम





भोपालःचुनाव ने नेता जनता को लुभाने में कोई कसार नही छोड़ते है मध्य प्रदेश में हो रहे उपचुनावों में सत्ताधारी बीजेपी पूरा जोर लगाती नजर आ रही है. इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अब जोबट में एक नया सियासी दांव आजमाया है. सीएम जोबट में आज रात एक आदिवासी परिवार में मेहमान बनकर आने वाले हैं.  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज जोबट में भारचंद भूरिया के घर मेहमान बनकर पहुंचने वाले हैं. जैसे ही भूरिया परिवार को इस बात की जानकारी मिली कि प्रदेश के मुखिया  उनके घर में उनके मेहमान बन कर आ रहे हैं, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. परिवार के लोगों ने तत्काल भूरिया परिवार ने मुख्यमंत्री के रहने के लिए सारी व्यवस्थाए शुरू कर दी. मुख्यमंत्री के लिये नए सोफे बुलाये और उनके सोने के लिये पलंग पर मच्छर दानी लगा दी गई.  परिवार के मुखिया भारचंद भूरिया ने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्री ने उन्हें आकर बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आदिवासी परिवार में रात विश्राम करने चाहते हैं, जिसके लिए आपका घर चुना गया है. बस फिर क्या था परिवार के लोग खुश हो गए और सभी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन की तैयारियां शुरू कर दी. भारचंद भूरिया का कहना है कि मुख्यमंत्री का किसी भील के घर रात रुकना मुख्यमंत्री की सहजता को बताता है उनके गांव के सभी लोग इस बात से खुश है कि सीएम शिवराज वहां रुकने वाले हैं. हालांकि मुख्यमंत्री के आने के पहले सुरक्षा एजेंसियों ने भार चंद भूरिया के घर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की और सीएम के रुकने के लिए हां किया.
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.