सर्वर ठप्प होने से 25 दिनों से बन्द पोहरी में डाकसेवा,सभी सेवा बन्द,आम आदमी परेशान

योगेंद्र जैन पोहरी :तहसील मुख्यालय का प्रमुख डाकघर कार्यालय बीते  28 सितम्बर से बंद है  , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना सुकन्या समृद्धि योजना के खाते इसी डाकघर में इसके अलावा मनरेगा में कार्यरत मजदूरों के खाते, आम नागरिक के बचत खाते का लेनदेन भी इसी डाकघर से होता है लेकिन सर्वर ठप्प (राऊटर खराब )हो जाने के कारण बीते 28 सितम्बर से कार्यालय बंद है जिसजे कारण नागरिकों को जमा करने से लेकर स्पीड पोस्ट के लिए परेशान होना पड़ रहा है । सरकार लगातार डिजिटल इंडिया की ओर ध्यान दे रही है लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण सरकार का यह सपना पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा है, जिम्मेदार अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है, जबकि जनता की परेशानी को न देखते हुए आला अधिकारी जिला मुख्यालय पर आराम फरमा रहे हैं ।   मनरेगा में कार्यरत मजदूरों की मजदूरी का पैसा नहीं निकल पाने के कारण मजदूर वर्ग अपने जरूरत का सामान भी नहीं खरीद पा रहे हैं और त्यौहार भी नजदीक है ऐसे भी उनकी दीवाली फीकी पड़ रही है । अधिकारी बेफिक्र होकर आराम फरमा रहे हैं, पोहरी के प्रशासन ने अपनी आंखें बंद कर ली है उनको जनता की परेशानी दिखाई नही दे रही है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को धूल में मिलाने को पोहरी में सभी विभागीय अधिकारी आमदा है, एक ओर सरकार डाक विभाग को हाई टेक बनाने का प्रयास कर रही है वहीं दूसरी तरफ विभाग के जिम्मेदार लोग ही अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं कर रहे हैं, करीब एक माह से पोस्ट ऑफिस बंद होने के बाद भी और बार बार जनता द्वारा आवाज उठाने के बाद भी प्रशासन मूक बधिर बनकर बैठा है । सरकार कितने भी दावे कर ले कि जनता को काम के लिए दर दर न भटकना न पड़े लेकिन सरकार आज भी अफसरशाही पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है,प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के सुशासन को पोहरी के डाक विभाग अधिकारी ठेंगा दिखा कर जिला मुख्यालय शिवपुरी में अपने निजी कार्यों में व्यस्त हैं उन्हें जनता की परेशानी की चिंता नहीं है और न ही किसी बड़े अधिकारी की कार्यवाही का डर । डाक सेवा ठप्प होने के कारण लोगों जरूरत के कागज दूसरी जगह नहीं भेज पा रहे हैं, जिन लोगों के पोस्ट ऑफिस में खाते हैं वे लेन देन नहीं कर पा रहे हैं जिससे दैनिक जरूरत को लेकर काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं । आखिरकार ऐसा क्या कारण है कि इतने लंबे समय से कार्यालय बंद है और प्रशासन कार्यवाही करने से बच रहा है ।



इनका क्या कहना है

लगातार 20 दिनों से में पैसे जमा करने के लिए चक्कर लगा रहा हु डाकपाल बोलता है में क्या करूँ मशीन खराब है
गिर्राज शर्मा उपभोक्ता

बचत खाता खुलने के लिए लगातार परेशान हो रहा हु बोलते है बैंक में खुलवा लो
अमर बाथम उपभोक्ता

मशीन खराब है शिवपुरी जाकर स्पीट पोस्ट करो यहाँ कोई काम नही होता
गिर्राज कुशवाह

राऊटर खराब( सर्वर ठप्प) हो गया है बोल चुके है देखते है कब तक चालू होता है
नवनीत अग्रवाल उप डाकपाल पोहरी डाक घर
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.