भोपाल-सोशल मीडिया में किस पार्टी को कितना महत्व मिल रहा है मप्र भाजपा का आईटी सेल और सोशल मीडिया विभाग पूरी तरह टांय टांय फिस्स साबित हो रहा है। मुरलीधर राव के प्रभारी बनने से पहले इन दोनों की जिम्मेदारी शिवराज सिंह डाबी संभाल रहे थे। राव के दखल के बाद डाबी को हटाकर आईटी सेल का संयोजक अमन शुक्ला और सह संयोजक गौरव विश्वकर्मा को बनाया गया। सोशल मीडिया की जिम्मेदारी अभिषेक शर्मा को सौंपी गई। एक के स्थान पर तीन लोगों को बिठाने के बाद भी भाजपा का सोशल मीडिया कांग्रेस से बुरी तरह पिछड़ गया है। दो दिन पहले पृथ्वीपुर में हुई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस के कमलनाथ की सभाओं के फेसबुक लाईक पर नजर डाली जाए तो जमीन आसमान का अंतर है। कमलनाथ को 4.92 लाख लोगों ने लाइव सुना जबकि शिवराज सिंह को मात्र 1300 लोगों ने सुना। कमलनाथ को 10,500 लाइक मिले, शिवराज को मात्र 122 इसी तरह कमलनाथ के लाइव वीडियो को 1000 लोगों ने शेयर किया जबकि शिवराज के वीडियो को मात्र 4 लोगों ने शेयर किया। यदि कमेंट की बात की जाए तो कमलनाथ के लाइव पर 674 कमेंट थे जबकि शिवराज के लाइव पर मात्र 24 कमेंट मिले। इन आंकड़ों ने भाजपा के सोशल मीडिया विभाग को तगड़ा झटका दिया है।
