पोहरी में क्षत्रिय समाज ने मंत्री साहू का किया पुतला दहन,

पोहरी- पोहरी में क्षत्रिय समाज ने नागरिक आपूर्ति मंत्री विसाहू लाल साहू ने क्षत्रिय समाज की महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसे लेकर आज क्षत्रिय समाज के लोगो ने मंत्री का जयस्तम्भ चौराहे पर पुतला दहन किया।
साथ ही क्षत्रिय समाज ने मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान से आग्रह किया कि तुरन्त ऐसे मंत्री को मंत्रिमंडल से पृथक किया जाए।
साथ क्षत्रिय समाज के लोगो ने मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की बही से एसडीएम कार्यालय पहुच कर ज्ञापन सोपा।
इस दौरान अनेक सिंह बघेल ,दीपेंद्र सिंह ,सतेंद्र सिंह तोमर, बुद्ध राज सिंह राजावत , राघवेंद्र सिंह तोमर ,मनीष सिंह कुशवाहा,पवन परमार ,रावेंद्र सिंह तोमर , भानुप्रताप सिंह तोमर,रानू सिंह तोमर देवेंद्र सिंह जादोंन ,अजय सिंह भदौरिया ,मानवेन्द्र सिंह राघव ,रणवीर सिंह राजावत नगेन्द्र सिंह परमार ,हर्षित सिंह कुशवाहा ,सुखेन्द्र सिंह गोर, अतुल सिंह तोमर ,शिखर जादौन , राहुल सिंह तोमर ,प्रिंश तोमर , देवीसिंह जादोंन आदि
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.