शहर में चलाया जा रहा है स्वच्छता अभियान
0
Wednesday, December 01, 2021
शिवपुरी- खेल और युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देशानुसार शहर में स्वच्छता अभियान पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। नगरपालिका की टीम द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर कचरा एकत्रित करना, कचरे को सही स्थान पर पहुंचाने का काम जारी है जिससे कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके। प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार को शहर में स्वच्छता अभियान चलाया गया और जेसीबी ट्रैक्टर की मदद से कई स्थानों से कचरा एकत्रित किया गया। स्वच्छता अभियान में मिर्ची बाजार, शंकर कॉलोनी, पुराने बस स्टैंड एवं पुराने बस स्टैंड के अंदर झाड़ू लगवाकर सफाई करवाई। इसके अलावा पुलिस परेड ग्राउंड और वार्ड नंबर 4 गांधी पार्क मैदान की सफाई कराई।
Tags
