शांतिधाम में पौधारोपण कर उनके पदचिन्हों पर चलने का युवा टीम ने लिया संकल्प
पोहरी। पोहरी विधानसभा क्षेत्र के पं. रामजीलाल शर्मा के गुजर जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के लिए भारी नुकसान हुआ है, वह पार्टी में एक सूर्य के समान प्रकाशमान थे। पंडित जी जनसंघ के मूल स्तंभ रहे और भाजपा में शानदार वक्ता, कुशल रणनीतिकार और वरिष्ठ नेता के तौर पर जाने जाते थे। उन्होंने न केवल पोहरी, बल्कि पूरे जिलेभर में भाजपा को एक दिशा प्रदान की। वह भाजपा की पितृ पुरुष अम्मा महाराज श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया जी के विशेष सहयोगी भी रहे। उक्त उद्गार राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के पुत्र युवा भाजपा नेता जीतू राठखेड़ा ने पोहरी के शांतिधाम में पं. रामजीलाल शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते समय व्यक्त किए। उन्होंने पंडित स्व. रामजीलाल शर्मा जी के चरणों में शत शत नमन किया। जीतू राठखेड़ा ने युवा टीम के साथ पौधारोपण करते हुए न केवल उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया, बल्कि शांतिधाम में साफ-सफाई भी की। जीतू ने कहा कि उनके आशीर्वाद से ही हम उनके पदचिन्हों पर मजबूती से चल सकेंगे। स्व. पंडित रामजी लाल शर्मा जी के पुत्रगण अजय शर्मा, संजय शर्मा एवं सभी परिजनों को ईश्वर इस दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें ऐसी मेरी ईश्वर से प्रार्थना है।
