गणिनीआर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी को पुरानी टोंक समाज ने आगमन हेतु किया निवेदन व श्रीफल भेंट

 टोंक:पुरानी टोंक जैन समाज के श्रद्धालुओं द्वारा परम विदूषी लेखिका गणिनी आर्यिका 105 स्वस्ति भूषण माताजी ससंघ का पहली बार होगा पुरानी टोंक में आगमन जिसके लिए समाज के श्रद्धालुओं का समूह  बुधवार को सरोली मोड़ पहुंचा। 
जैन समाज के प्रवक्ता राजेश अरिहंत ने बताया कि बुधवार को पुरानी टोंक समाज के समाजसेवी अशोक छाबड़ा, प्रकाश चंद पटवारी, पदमचंद अलियारी ,राजेश अरिहंत,अंतिम सोनी,उर्मिला छाबड़ा,संगीता बिलासपुरिया एवं प्रतिभा चौधरी सहित कई श्रद्धालुओं ने सरोली मोड़ पंहुचकर जयधोष के साथ पुरानी टोंक प्रवास के लिए श्री फल भेट किया एवं सभी श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर टोंक आगमन हेतु निवेदन किया, व आशीर्वाद लिया। 
जैन समाज के मीडिया प्रभारी विमल जौंला एवं राजेश अरिहंत ने बताया कि आर्यिका माताजी सरोली मोड़ से मंगल विहार करके गाँव भरनी मेहंन्दवास होते हुए टोंक पंहुचेंगी 
 श्री जौंला ने बताया कि माताजी का  टौक- सोहेला बरुणी निवाई होते हुए जयपुर की ओर मंगल विहार होगा।
     संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.