खमेरा -तपस्वी सम्राट आचार्य श्री सन्मतिसागर जी महाराज के शिष्य आचार्य श्री सुनील सागर महाराज की अभूतपूर्व आगवानी गुरुवार की बेला में खमेरा में होने जा रही है। जानकारी देते हुए श्री मनोज जैन खमेरा ने बताया कि आगमन को लेकर भक्तो में अभूतपूर्व उत्साह है जिसको लेकर व्यापक तैयारी की गई है। जगह जगह तोरण द्वार लगाए गए। पूज्य आचार्य संघ के सानिध्य में 1008 चन्द्रप्रभु भगवान मानस्तभ जिनबिंब पंचकल्याणक महोत्सव 2 dec से 8 dec तक होने जा रहा है।
इससे पूर्व बुधवार की बेला में पूज्य संघ की घाटोल में अभूतपूर्व आगवानी हुई।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमडी की रिपोर्ट
