पोहरी-मध्यप्रदेश में एक ओर कोरोना के मरीजो का आंकड़ा 9 हजार से ज्यादा पुहंच चुका है वही ग्वालियर में में भी प्रतिदिन 500 से ज्यादा मरीज अब मिलने लगे है शिवपुरीं जिले में शुरू में कम मरीज मिल रहे थे लेकिन अब आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ ही रहा है आज 145 मरीजो में से ग्रामीण क्षेत्र के मामले में भी बढे है जबकि इस लिस्ट में बैराड़,धोरिया,टोड़ा,टौरिया, धोधा,पोहरी सहित 10 कुल मामले सामने आए है
