शासकीय अनुपयोगी वाहनों की नीलामी हेतु निविदायें 25 जनवरी तक आमंत्रित


शिवपुरी- 
किसान कल्याण कृषि विभाग के प्राप्त निर्देशों के तहत शासकीय अनुपयोगी वाहनों की नीलामी किए जाने हेतु निविदाएं 25 जनवरी तक आमंत्रित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार अपनी निविदा मोहरबंद लिफाफे में मय अमानत राशि 5 हजार के साथ अंतिम तिथि को दोपहर 12 बजे तक कार्यालय उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास में प्रस्तुत कर सकता है। 
किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उपसंचालक ने बताया कि निविदायें 25 जनवरी को सांयकाल 4 बजे उपस्थित निविदाकर्ताओं एवं समिति के सदस्यों के समक्ष खोली जाएगी। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में दूरभाष क्रमांक 07492-234378 पर संपर्क करें। नीलामी हेतु वाहन महेन्द्रा डीजल जीप एमपी 02/112, वाहन वर्ष 1992, महेन्द्रा डीजल जीप एमपी 02/2862, वाहन वर्ष 1996, एचएमटी 3511 ट्रेक्टर मय ट्राली सीपीजेड 5903, वाहन वर्ष 1986 है, जो उद्यान विभाग शिवपुरी के पास विभागीय स्टोर प्रांगण में स्थित है। समिति को निविदा मान्य अथवा अमान्य करने एवं कार्यक्रम परिवर्तन संबंधी समस्त अधिकार सुरक्षित रहेंगे। जो किसी न्यायालय में चुनौती योग्य नहीं होंगे। निर्धारित दिनांक एवं समय के पश्चात प्राप्त निविदाओं पर विचार नहीं किया जाएगा। 
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.