खाद्यान्न वितरण की अनियमितता की जांच हेतु ब्लॉक अथवा नगरीय क्षेत्र में सहकारिता निरीक्षक
0
Friday, January 21, 2022
शिवपुरी, -शिवपुरी जिले में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान्न वितरण की अनियमितता की जांच हेतु ब्लॉक अथवा नगरीय क्षेत्र में सहकारिता निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
अपर कलेक्टर श्री उमेश प्रकाश शुक्ला ने संबंधित को निर्देश दिए है कि सहकारिता निरीक्षक, तहसीलदार, नायब तहसीलदार से समन्वय करते हुए उचित मूल्यों की दुकान की जांच कर प्रतिवेदन संबंधित अनुविभागीय अधिकारियों तथा नोडल अधिकारी के रूप में डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज गरवाल को प्रदाय करेंगे। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ खाद्यान्न नियंत्रण आदेश, आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 एवं कालाबाजारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर 15 दिवस में अवगत करायेंगे।
पिछोर एवं खनियांधाना के लिए नियुक्त अधिकारी डी.एस.दांगी, करैरा एवं नरवर के लिए पार्थ दुबे, पोहरी एवं बैराड़ के लिए डी.पी.राठौर, कोलारस के लिए आर.एन.गुप्ता, बदरवास एवं रन्नौद अनिल श्रीवास्तव, शिवपुरी ग्रामीण उमेश जैन एवं शिवपुरी नगर के लिए विनीता सक्सैना रहेंगी।
Tags
