ग्वालियर- देश सहित मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर में मरीजो के आकंड़े दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है आज शिवपुरी जिले के पड़ोसी जिला ग्वालियर में आज 87 कोरोना के मरीज मिले है शिवपुरी जिले में भी कोरोना 4 जनवरी को 12 मरीज मिले थे लेकिन अभी रिपोट नही आई है लेकिन जिला प्रशासन ने अभी तक रिपोर्ट मीडिया को नही दी कि आज कितने मरीज मिले है
वही बिना मास्क के खुद प्रशानिक अमले के लोग घूम रहे है जनता मास्क नही लगा रही है
