विभिन्न योजनाओं के तहत पेंशन प्राप्त करने वाले हितग्राही अपना बैंक खाता एवं समग्र आईडी सत्यापित करायें
0
Thursday, January 06, 2022
शिवपुरी, - एम पेंशन मित्र पोर्टल पर पेंशन हितग्राहियों का सत्यापन किया जा रहा है। जिसमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन, कल्याणी पेंशन, इंदिरा गांधी विकलांग पेंशन हितग्राही अपना बैंक खाता एवं समग्र आईडी का सत्यापन करायें।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन, कल्याणी पेंशन, इंदिरा गांधी विकलांग पेंशन सभी वार्डां में वार्ड प्रभारी द्वारा सत्यापन किया जा रहा है। जिन हितग्राहियों द्वारा वार्ड में पेंशन का सत्यापन नहीं कराया गया है वह हितग्राही अपने वार्ड प्रभारी से संपर्क कर या नगर पालिका कार्यालय के परिषद भवन में समग्र आई.डी.कक्ष में अपना बैंक खाता एवं समग्र आई.डी.लेकर हितग्राही स्वयं उपस्थित होकर सत्यापन करायें। पेंशन का सत्यापन न होने पर आपकी पेंशन बंद हो सकती है।
Tags
