शिवपुरी, आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही.भैंसाना फीडर पर 07 जनवरी को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 33 के.व्ही.भैंसाना फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र भैंसाना एवं झिरी से जुड़े समस्त क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
