वरिष्ठ अधिकारियों को दिए फसल का सर्वे कराने के निर्देश-
पोहरी। शुक्रवार-शनिवार की रात जिले के अंचल में भारी ओलावृष्टि हुई। इस प्राकृतिक आपदा में फसल खराब होने से किसानों को आर्थिक नुकसान हो गया है।
ओलावृष्टि से पोहरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सकतपुर, आकुर्सी, सिल्परी, देवपुर, हर्रई, बरखेड़ी, डावरपुरा, एवं रायपुर आदि ग्रामों में किसानों की खेत में लहलहाती फसल खराब होगई। किसानों की खराब हुई फसल को देखने मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने ओलावृष्टि से प्रभावित हुए ग्रामों का दौरा किया। इस दौरान प्रहलाद भारती ने किसानों के खेतों में पहुंचकर उनकी खराब फसल को देखकर किसानों से बात की साथ ही किसानों को हुए इस नुकसान की भरपाई हेतु वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर शीघ्र सर्वे कराने के निर्देश दिए। प्रहलाद भारती ने ओलावृष्टि से पीढित किसानों को आश्वासन दिया है कि प्रदेश की शिवराज सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी। उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि से प्रभावित ग्रामों में खराब हुई फसल का राज्यमंत्री श्री भारती द्वारा खेतों में पहुंचकर फसलों में हुए नुकसान का देखा और किसानों से चर्चा करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि आप चिंता नहीं करें। आपको हर संभव मदद दिलाने के लिए मैं कर्तव्यबद्ध हूं। करते हुए कहा कि सर्वे के बाद जल्दी किसानों को मुआवजा दिलाया जाए जिससे किसानों प्राकृतिक आपदा में हुए नुकसान से राहत मिल सके।
