शीघ्र सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को किया निर्देशित
पोहरी। शुक्रवार-शनिवार की रात जिले के अंचल में भारी ओलावृष्टि हुई। इस प्राकृतिक आपदा में फसल खराब होने से किसानों को आर्थिक नुकसान हो गया है। पोहरी अनुविभाग की बैराड़ तहसील में कई गांवों में ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है। किसानों की फसलों के नुकसान का जायजा लेने के लिए मप्र शासन में राज्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक सुरेश राठखेड़ा गांवों में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ एसडीएम पोहरी राजन बी नाडिया, तहसीलदार सहित प्रशासनिक टीम मौजूद रही। राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा द्वारा ग्राम टोड़ा,भौराना, रायपुर,सकतपुर,आंकुर्शी, हर्रई,सिलपुरी के खेतों में पहुंचकर फसलों में हुए नुकसान का देखा और किसानों से चर्चा करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि आप चिंता नहीं करें। आपको हर संभव मदद दिलाने के लिए मैं कर्तव्यबद्ध हूं। इस दौरान राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को किसानों की फसलों का सर्वे शीघ्र कराने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि सर्वे के बाद जल्दी किसानों को मुआवजा दिलाया जाए जिससे किसानों प्राकृतिक आपदा में हुए नुकसान से राहत मिल सके।
