टीकाकरण कार्य में लापरवाही बरतने पर शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्यो को कारण बताओ नोटिस जारी


शिवपुरी- 
जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा 15 से 18 वर्ष के छात्र-छात्राओं के टीकाकरण कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरते जाने पर 20 शासकीय शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है। 
प्राचार्यों को जारी कारण बताओ नोटिसों में विकासखंड शिवपुरी के हाई स्कूल कलोथरा शिवपुरी, हाई स्कूल कुंवरपुर, अनु.प्राप्त हाईस्कूल जे.जे.आर.शिवपुरी, विकासखंड बदरवास में शा.उ.मा.वि.उत्कृष्ट बदरवास, शा.उ.मा.वि.कन्या बदरवास, शा.उ.मा.वि.रन्नौद, शा.उ.मा.वि.खतौरा, विकासखंड करैरा में शा.उ.मा.वि.डामरौनकलां, शा.उ.मा.वि.करैरा, विकासखण्ड नरवर में शा.उ.मा.वि.कन्या नरवर, शा.उ.मा.वि.मगरौनी, विकासखंड पोहरी में शा.हाईस्कूल बिलौआ, शा.हाई स्कूल बमरा, शा.हाईस्कूल भिलोडी, विकासखंड पिछोर में शा.हाईस्कूल तिजारपुर, शा.हाई स्कूल उमरीकलां, शा.हाईस्कूल सेमरी, विकासखंड खनियांधाना के शा.उ.मा.वि.बामौरकलां, शा.उ.मा.वि.कन्या खनियांधाना, शा.मॉडल उ.मा.वि.खनियांधाना शामिल है। 
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.