बीट समझौता समाधान कार्यक्रम अंतर्गत एसडीएम शिवपुरी ने सुलझाया पुराना नाली विवाद
0
Tuesday, January 04, 2022
शिवपुरी, -संभागायुक्त ग्वालियर के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को चलाए जा रहे बीट समझौता समाधान कार्यक्रम अंतर्गत आज मंगलवार को कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में अनुभाग शिवपुरी अंतर्गत ग्राम गंगोरा में शिवपुरी एसडीएम गणेश जायसवाल ने मौके पर पहुंचकर आवेदक श्री हरिचरण पाल व अनावेदक श्री कृष्ण व श्री गजेन्द्र धाकड़ के मध्य नाली को लेकर वर्षो पुराने विवाद को सुलझाकर समस्या का समाधान किया।
एसडीएम शिवपुरी द्वारा पंचायत भवन पर उपस्थित ग्रामीणों व अधिकारी कर्मचारियों को कोविड 19 से सुरक्षा व मास्क के प्रयोग आदि को समझाया गया तथा पंचायत भवन पर क्वारंटाइन सेंटर बनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा ग्रामीण युवाओं को एंड्राइड मोबाइल पर वायुदूत ऐप व स्वच्छता ऐप डाउनलोड कराया तथा उनको अन्य युवा साथियों को भी एप डाउनलोड करने हेतु समझाइश दी गई।
मौके पर पीएचई विभाग के सहायक यंत्री को बुलवाकर ग्राम के नल जल योजना की कमियों को तीन दिवस में दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया गया तथा ग्राम की आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इस बीट समझौता समाधान कार्यक्रम की ग्रामीणों के द्वारा तारीफ की गई। सभी वरिष्ठ अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में एसडीएम श्री गणेश जायसवाल, तहसीलदार श्री आशीष यशवाल, जनपद सीईओ श्री गगन बाजपेयी व ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समूह के सदस्य और अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags
