नो एंट्री क्षेत्र में घुसे एक दर्जन वाहनों को पकड़कर यातायात पुलिस ने काटे चालान, सख्त लहजे में दी हिदायत


शिवपुरी-यातायात महकमे के द्वारा आज उन वाहन चालकों को कार्रवाही की जद में लिया गया है, जो नियमों की अनदेखी करते हुए नो एंट्री क्षेत्र में शहर के भीतर फर्राटा भर रहे थे, यातायात पुलिस द्वारा ऐसे एक दर्जन वाहनों को पकड़ने के बाद उनके खिलाफ हजारों रूपए की चालानी कार्रवाही करते हुए, वाहन चालकों को हिदायत दी गई है कि अगर वह आगे से नो एंट्री क्षेत्र में पाए गए तो उनके खिलाफ और भी सख्त कार्रवाही की जाएगी। यहां आपको बतादें कि 3 दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में यातायात महकमे के द्वारा कठमई और ककरवाया वायपास क्षेत्र में यातायात कर्मियों को तैनात करते हुए, शहर के भीतर से भारी वाहनों के प्रवेश को बंद कर दिया गया है। यातायात पुलिस का कहना है कि आज जिन वाहनों के चालान काटे गए है वह वाहन कठमई और ककरवाया बाईपास क्षेत्र से नही बल्कि अन्य रास्तों से शहर के भीतर आए थे।
*इन के काटे गए चालान*
यातायात पुलिस द्वारा आज जिन वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाही की गई है, उनमें वाहन क्रमांक एमपी 33 एच 1492, यूपी 83 बीटी 2412, एमपी 09 एचएच 8210, एमपी 33 एच 5123, एमपी 33 एच 1587, आरजे 20 जीबी 7175, एमपी 07 जीए 7115, यूपी 93 सीटी 8822, एमपी 07 जीए 7032, एमपी 07 जीए 5704 डम्फर, एमपी 09 एचजे 0455, सीजी 04 एलटी 3756, शामिल हैं, यातायात पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि उक्त सभी 12 वाहनों के खिलाफ धारा 115/194 के तहत 5-5 हजार रुपए के चालान काटते हुए 60 हजार रुपए बसूले गए हैं।
इसलिए बिगड़ रहे हालात-शिवपुरी शहर के अंदर एक दो नहीं बल्कि दर्जनभर से अधिक ट्रांसपोर्ट संचालित हैं, जिनके कारण शहरभर में हालात बिगड़े हुए है, क्योंकि प्रतिदिन इन ट्रांसपोर्ट पर बड़ी तादात में भारी वाहन आते हुए दिखाई देते हैं। यह ट्रांसपोर्ट झांसी तिराहा, सब्जी मंडी सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में संचालित हैं। इन ट्रांसपोर्टरों पर अगर लगाम कसी जाए तो शहर के अंदर खुद व खुद सुधार होता दिखाई दे तो आश्चर्य ना होगा।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.