लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री का भ्रमण कार्यक्रम


शिवपुरी, -
लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री श्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा एक दिवसीय प्रवास के दौरान 17 जनवरी को पोहरी विधानसभा क्षेत्रांतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाले भूमिपूजन कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 
निर्धारित कार्यक्रम के तहत राज्यमंत्री श्री धाकड़ 17 जनवरी को प्रातः 11.30 बजे ग्राम पंचायत चकराना में 72 लाख 71 हजार रूपए की लागत से पेयजल व्यवस्था के लिए नलजल योजना अंतर्गत रेट्रोफिटिंग कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 1 बजे नगर परिषद पोहरी में 21 लाख रूपए की लागत से ट्रेचिंग ग्राउण्ड कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 02.45 बजे ग्राम पंचायत भिलौड़ी में 21 लाख 60 हजार की लागत से उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे। 
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.