नगर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, प्रदेश में विकास के नक्शे पर दिखेगी पोहरी
लाखों रुपए की विकास योजनाओं का किया भूृमिपूजन
पोहरी। मप्र शासन में राज्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक सुरेश राठखेड़ा ने सोमवार को पोहरी विधानसभा में लगभग 1 करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्यों का नारियल फोड़कर भूमिपूजन किया। राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ने चकराना में जल जीवन मिशन के तहत 72.71 लाख रुपए की लागत से बनने वाली नल-जल योजना का भूमिपूजन करते हुए कहा कि इस नल जल योजना से गांववासियों को पानी के लिए दर-दर नहीं भटकना पड़ेगा और उन्हें घर पर ही पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मेरी माता और बहनों को सिर्फ टोंटी चालू करने पर ही पानी मिल जाएगा। पोहरी विधानसभा के चहुंमुखी विकास कार्यों को पूरा करने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। पोहरी विधानसभा विकास की नई ऊँचाइयों को छूएगी और प्रदेश में विकास के नक्शे पर दिखाई देगी। राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा ने कहा कि लोगों ने प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी और लालड़े नेता केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत जी पर जो विश्वास जताया है उस पर मैं हमेशा खरा उतरूंगा। राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा द्वारा इसके अलावा श्योपुर रोड पर नगर परिषद क्षेत्र में 21 लाख रुपए की लागत से कचरे से खाद बनाने वाले प्लांट का भूमिपूजन किया। जहां पर नगर परिषद द्वारा नगर से प्रतिदिन नियमित सफाई कर्मचारियों के माध्यम से एकत्रित किए गए कूड़े-चकरे को डंप किया जाएगा और यहां पर सूखे एवं गीले कचरे को अलग-अलग कर कचरे से खाद तैयार करने का काम किया जाएगा। श्री राठखेड़ा ने कहा कि इस नई कवायद से न केवल नगर से रोजाना निकलने वाले कचरे को उपयोगी बनाया जाएगा, बल्कि इससे नगर स्वच्छ व सुंदर बनेगा और लोगों को इसके फायदे होंगे। इसके अतिरिक्त भी अन्य स्थानों पर राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा द्वारा विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
इस मौके पर नगर परिषद सीएमओ पूरन सिंह कुशवाहा, नन्दकिशोर गुप्ता, योगेश गुप्ता,चांद खान,सहित नगर परिषद का अमला एव जनता मौजूद रही