पोहरी एसडीएम एवं एसडीओपी ने छात्र-छात्राओं को दी आवश्यक जानकारीऔद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पोहरी में ओरिएंटेशन कार्यक्रम संपन्न
0
Wednesday, January 05, 2022
शिवपुरी-जिले के पोहरी विकासखंड अंतर्गत स्थानीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पोहरी में एसडीएम राजन भी नाडिया एवं एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत व अजय शंकर त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आईटीआई प्राचार्य नीरज गुप्ता द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ हुआ। तत्पश्चात अतिथियों का गुलदस्ता भेंट कर आईटीआई स्टाफ द्वारा स्वागत किया गया। इसके उपरांत प्रशिक्षण अधिकारियों द्वारा आईटीआई कोर्स से होने वाले लाभ जिसमें स्वयं का रोजगार आत्मनिर्भर भारत एवं आईटीआई से प्लेसमेंट कैसे किया जाता है, इसके बारे में तथा पिछले विद्यार्थियों की उपलब्धि के बारे में बताया गया।
एसडीएम राजन नाडिया द्वारा अपने उद्बोधन में बताया कि आप लोग आईटीआई कोर्स कर अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं एवं आगे रोजगार पाने के बाद आपका जीवन ही बदल जाएगा। इस व्यवसाय से आत्मनिर्भर भारत अंतर्गत अन्य लोगों को भी शिक्षित कर रोजगार दे सकते हैं।
एसडीओपी पोहरी निरंजन सिंह राजपूत द्वारा साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से बताते हुए प्रमुख रूप से उन्होंने फेसबुक प्रोफाइल लॉक रखें बैंकिंग से जो चैटिंग होती है उसके बारे में विस्तार से समझाया एवं बताया कि आप लोग किसी लालच में आकर अपना आधार कार्ड या पैन कार्ड या अन्य कोई गोपनीय नंबर किसी को ना बताएं क्योंकि आजकल मोबाइल के द्वारा ही बहुत से लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं।
आईटीआई प्राचार्य नीरज गुप्ता द्वारा छात्रों को समय पर कार्य करने पर क्या-क्या फायदे होते है यह बताया गया। साथ ही अन्य ट्रेडों के बारे में जिनसे हमें व्यवसाय के लाभ हो सकता है के बारे में भी जानकारी दी गई। अंत में अतिथियों का आभार प्रदर्शन निखिल कुजुर प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा किया गया।
Tags
