मध्यप्रदेश के सरकारी और प्राइवेट स्कूल के छात्रों को वन्य प्राणी और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए अनुमति कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। दरअसल, प्रदेश के शासकीय और अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को अनुभूति कार्यक्रम के जरिए वन्य-प्राणी और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाता है।
वन मंडल अधिकारी प्रकाश वर्मा ने बताया कि पोहरी क्षेत्र के लगभग 250 बच्चों को अनुभूति के माध्यम से प्राकृतिक स्थलों में निर्धारित नेचर ट्रेल पर वनों, वन्य-प्राणियों की जानकारी, पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता, पक्षी दर्शन, तितली दर्शन, वन्य प्राणी दर्शन के साथ वन प्रबंधन से रू-ब-रू कराया जाता है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसडीओपी निरंजन राजपूत, विशिष्ट अतिथि कृष्णपाल सिंह धाकड़ वन परिक्षेत्र अधिकारी पोहरी, परिक्षित धाकड़ जिला पंचायत सदस्य श्योपुर ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया एवं पालपुर पूर्व के वन परिक्षेत्र अधिकारी के एस धाकड़ द्वारा आभार व्यक्त किया।
