पोहरी-देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं जिसमें सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी राजनीति चरम पर है और प्रचार का अभियान दिनों दिन तेज होता जा रहा है भारतीय जनता पार्टी अपने अभियान को तेजी प्रदान कर रही है । भारतीय जनता पार्टी का प्रचार करने के लिए मध्य प्रदेश की पोहरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और मध्य प्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त प्रहलाद भारती भी यूपी पहुंचे हैं । वहां वे लगातार पार्टी का प्रचार कर मोदी और योगी सरकार की जन हितैषी योजनाओं के बारे में लोगों को बता कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं ।
राज्यमंत्री प्रहलाद भारती ने उत्तरप्रदेश के इटावा जिले की भर्थना विधानसभा के ग्राम बराहार, गजनीयापुर, चंदनपुर, सिंगुआ, काटमहु, रौरा ,तिलहानी, बहाधपुर , सराय चौंरी आदि ग्रामों में सघन जनसंपर्क किया। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी ड्रॉ. सिद्धार्थ शंकर दोहरे को भारी से भारी मतों से विजयी बनाने की पुरजोर अपील की । चुनावी दौरे में उनके साथ विधानसभा चुनाव प्रभारी श्री विष्णु भदौरिया जी , भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री अशोक खंडेलवाल जी , भाजपा वरिष्ठ नेता राजू तोमर आदि उपस्थित रहें ।
