कोसमा में वात्सल्य धाम पर हुआ रजत रथ का लोकार्पण


 कोसमा -वात्सलय रत्नाकर आचार्य श्री विमलसागर महाराज की जन्म स्थली कोसमा वात्सलय धाम  मे नवीन रजत रथ का लोकार्पण किया गया एवं इस अवसर पर केन्द्रीय कानून मन्त्री श्री एस पी सिंह बघेल ने भी शिरकत की।
 रजत रथ का विवरण 
कोसमा मे जो रजत रथ का लोकार्पण किया गया, उसका निर्माण आगरा के कमल ज्वैलर्स के निर्देशन मे कुशल कारीगरो द्वारा कराया गया, बताया जाता है कि आगरा मे इस प्रकार का पहला कार्य हुआ है। जिसका कार्य देवांश जैन बड़जात्या की कुशल देखरेख में सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर देवांश को दोहरा अवसर मिला। उन्हे सर्वान्गभूषण आचार्य श्री 108चैत्यसागर महाराज ने मंच पर बुलाया,कार्य की भरपूर सराहना की। व विशेष सम्मान किया गया। वह 
नवीन रथ पर भी श्रीजी के समक्ष्य  बैठने का भी स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ। इस रथ की कारीगरी को देख हर कोई आकर्षित रहा, व सराहना करने से अपने आपको नही रोक पाया।
   संकलित अभिषेक जैन लुहाडीया रामगंजमडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.