भोपाल- राज्य निर्वाचन आयोग ने आज पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी है इसी के साथ पंचायत में आचार संहिता लागू हो गई है मध्य प्रदेश में लगभग 22 हजार 921 सरपंच पद एव 313 जनपद सदस्य सहित पंच एव जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान तीन चरणों ने होगा ।
बारिश से पहले चुनाव होने के कारण 25 जून को पहले चरण का मतदान,1 जुलाई को दूसरे चरण का मतदान एव 8 जुलाई को तीसरे चरण का मतदान होगा साथ मे मतदान सुबह 7 बजे से 3 बजे तक होगा एव 14 जुलाई को पंच सरपंच के परिमाण एव 15 जुलाई को जिला पंचायत के परिमाण की घोषणा होगी
