वार्ड 10 में नारी शक्ति के रूप में जनसंपर्क कर रही राजकुमारी-शैलेन्द्र धाकड़, महिलाएं बढ़-चढ़कर ले रही भाग

पोहरी। पोहरी नगर परिषद की वार्ड क्रमांक 10 में 6 प्रत्याशी अपना-अपना भाग्य पार्षद पद के लिए आजमा रहे हैं।
 इनमें से श्रीमती राजकुमारी-शैलेन्द्र धाकड़ एकमात्र महिला प्रत्याशी हैं जो निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में हैं। खासबात यह है कि राजकुमारी वार्ड में महिला शक्ति के रूप में उभरकर सामने आ रही हैं क्योंकि राजकुमारी के जनसंपर्क में महिलाएं बढ़-चढ़कर भाग रहे रही हैं और चुनाव मैदान में मजबूती से अपने कदम गढ़ाए हुए हैं। जनसंपर्क के दौरान राजकुमारी वार्डवासियों की समस्याओं को भलीभांति समझ रही हैं और वार्डवासी भी अपना दुखड़ा उनके समक्ष बयां कर रहे हैं। वह विकास के नाम पर अपने पक्ष में वोट मांगकर सेवा का अवसर प्रदान करने की अपील कर रही हैं। राजकुमारी लंबे समय से समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय बनी हुई हैं और पेशे से अमन पब्लिक स्कूल की संचालिका हैं इसलिए वार्डवासी भी अब उन पर भरोसा जता रहे हैं कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह निश्चित रूप से वार्ड की दशा और दिशा दोनों को ही बदलने का काम कर सकती हैं। वार्ड के अन्य प्रत्याशियों की बात करें तो वार्ड में भाजपा से पृथ्वीराज सिंह जादौन, कांग्रेस से नरेन्द्र सिंह राठौर मैदान में हैं। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों में मिथुन भानू भैया, राजेश नामदेव, रामकिशन उर्फ किशोर कुशवाह का नाम शामिल हैं जो वार्ड 10 से पार्षद प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमाइश में लगे हुए हैं।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.