वार्डवासियों से विकास कराने का कर रही वादा, मांग रही आशीर्वाद
पोहरी। पोहरी में पहली बार होने जा रहा नगर परिषद का चुनाव इस समय अपने पूरे शबाब पर है। पार्षद पद हेतु सभी प्रत्याशी अपना दम, खम दिखाने में लगे हुए हैं फिर चाहे राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी हो या फिर निर्दलीय। इसी प्रकार से वार्ड क्रमांक 5 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में श्रीमती साक्षी रवि द्विवेदी अपना भाग्य आजमा रही हैं। खासबात यह है कि पार्षद प्रत्याशियों की दौड़ में साक्षी सबसे कम उम्र की पढ़ी-लिखी और जागरुक महिला है। उनका परिवार पेशे से शिक्षा से जुड़ा हुआ है इसलिए सहज, सरल और मिलसार होना उनके व्यक्तित्व में जुड़ा हुआ है। साक्षी का हाथ जोड़कर विनम्र शैली में महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों से स्कूटर चुनाव चिन्ह पर वोट के रूप में आशीर्वाद मांगना सभी को प्रभावित कर रहा है। साक्षी की मानें तो उनका सपना है कि वह वार्ड 05 में विकास की एक नई इबारत लिखें और सभी को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करा सकें। उनका मानना है कि यह तभी संभव हो सकेगा जब वह जनप्रतिनिधि के रूप में चुनी जाएं। ऐसे में वार्डवासियों से लगातार यही अपील कर रही हैं कि वह स्कूटर चुनाव चिन्ह पर अपना अमूल्य मत देकर एक मौका सेवा करने का अवश्य दें।
