योगेंद्र जैन पोहरी -पोहरी मे नगर परिषद मे होने वाले चुनाव मे इस वार मुकाबला कांग्रेस एवं भाजपा के साथ निर्दलीय के बीच देखने को मिलेगा, लेकिन नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 15,12 मे भाजपा के साथ अब निर्दलीय के बीच होगा मुकाबला इस वार्ड से कांग्रेस के किसी भी प्रत्याशी नहीं है , अब देखना होगा कि इस बार अध्यक्ष का ताज़ भाजपा एवं कांग्रेस या निर्दलीय मे एक को मिलेगा
