पोहरी। बुधवार को पोहरी के एसडीएम सभागार में निष्पक्ष रूप से पंचायत चुनाव कराने को लेकर सेक्टर ऑफीसर की मौजूदगी में एसडीएम राजन बी नाडिया द्वारा बैठक की। सेक्टर ऑफीसर से बूथों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा चुनाव सम्बन्धी दिशा निर्देश देते हुए आवश्यक जानकारी दी। एसडीएम द्वारा बैठक में मौजूद सभी लोगों को अपने काम में तन्मयता से जुटकर, निष्पक्ष चुनाव कराने के लिये निर्देश दिए गए हैं।
एसडीएम श्री नाडिया ने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि आप मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर सुनिश्चित करें कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो। यदि मतदाताओं को कोई असामाजिक तत्व भय दिखाकर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश करे तो उसकी रोकथाम की उचित व्यवस्था करनी है। लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए हौंसला अफजाई करना है। वहीं क्षेत्र में पिछले साल आई बाढ़ को भी दृष्टिगत रखते हुए मतदान केन्द्रों पर दलों के सुरक्षित पहुंचाने के लिए उचित प्रबंध करने के निर्देश देते हुए कहा कि उन सभी बिंदुओं पर विचार करना है जो निर्विघ्न चुनाव कराने में बाधक बन सकते हैं। ऐसे बिंदुओं पर फोकस करके उन्हें दूर करना है। इसके अलावा चुनाव आयोग के जो दिशा-निर्देश प्राप्त हुए हैं उनका भी पालन कराना है। कितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं और कितने वोटर्स हैं इन सबका लेखा-जोखा भी रखना है। साथ ही इस बात को भी ध्यान रखना है कि कौन-कौन कहां-कहां जिला बदर की स्थिति वाले व्यक्ति हैं। कुल मिलाकर एक अच्छा चुनाव संपन्न कराने को लेकर एसडीएम श्री नाडिया ने बैठक में सभी आवश्यक दिशा निर्देश अधीनस्थों को दिए।
मतदान के बाद मतगणना कराने के लिए प्रशासन तैयार
बैठक में मतदान के बाद दोपहर 3 बजे से मतगणना कराने के लिए भी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण हैं। इसके लिए प्रशासन ने कमर कर ली है। इस संबंध में एसडीएम श्री नाडिया ने बैठक में सभी सेक्टर प्रभारियों को निर्देशित किया कि यदि आपको लगता है कि जहां-जहां कोई व्यक्ति मतदान या मतगणना प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता है उनके नामों की लिस्ट बनाकर तुरंत दें उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी जिससे चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग संपन्न कराया जा सके।
पार्षद पद के 25 नामांकन वापस, निर्दलीय प्रत्याशियों को लॉटरी से बांटे चिन्ह-नगर परिषद पोहरी के सभी 15 वार्डों में पार्षद पद हेतु 105 नामांकन फार्म जमा हुए थे। फार्म वापस लेने के अंतिम दिन 25 अभ्यार्थियों द्वारा अपने नामांकन फार्म वापस लिए इस प्रकार से अब 15 वार्डों में 80 दावेदार चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमाएंगे। एसडीएम द्वारा राष्ट्रीयकृत राजनीतिक दलों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए लॉटरी सिस्टम से चुनाव चिन्हों का आवंटन किया गया।
