पोहरी। पोहरी में नगर पंचायत के लिए पहली बार चुनाव होने जा रहा है। पार्षद हेतु कई भाजपाइयों ने अपनी दावेदारी पेश की, लेकिन जब पार्टी से उनका टिकिट कटा तो वह बागी हो गए और निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरकर अपनी ही पार्टी के खिलाफ बगावत कर दी। ऐसे में भाजपा को बागी उम्मीदवारों की वजह से नुकसान उठाना पड़ सकता है। नाम वापसी के अंतिम दिन सभी रूठे कार्यकर्ता और बागियों से राज्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक सुरेश राठखेड़ा द्वारा चर्चा की गई। राज्यमंत्री की समझाइश और बातचीत के बाद चार बागियों ने अपना नामांकन फार्म वापस ले लिया। जिन्होंने अपना नाम वापस लिया है उनमें मंडल उपाध्यक्ष कुलदीप शर्मा की माता पूनम शर्मा, वार्ड क्रमांक 9 से चुनाव लड़ रहे शिखरचंद जैन, वार्ड 7 से बल्लू श्रीवास्तव, वार्ड 5 से भाजपा महिला नेत्री प्रतिभा जैन ने अपना फार्म वापस लिया। सभी ने आपसी मतभेद को भुलाते हुए पार्टी हित में काम करने का निर्णय लिया। इसी दौरान
पोहरी नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 12 और 15 से कांग्रेस को पार्षद पद हेतु उम्मीदवार नहीं मिले इस कारण इन वार्डों में भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशियों में सीधा मुकाबला है। इस पर राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांगे्रस को जब पार्षद के लिए उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे तो चुनाव जीतना तो दूर की बात है। कांग्रेस की नैया डूबेगी और भाजपा सभी 15 वार्डों में अपनी जीत का परचम लहराएगी।
