राज्यमंत्री राठखेड़ा के सामने वार्ड 7 से कांग्रेस प्रत्याशी ने थामा भाजपा का हाथ

कांग्रेस के कई धुरंधर मेरे संपर्क में हैं, आज सकते हैं भाजपा के समर्थन में: राज्यमंत्री राठखेड़ा
पोहरी। नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा के बाद प्रत्याशियों की भी घोषणा हो चुकी है और प्रत्याशी अपनी-अपनी तैयारी में चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। राजनीतिक दल पूरे साम, दाम, दंड, भेद की राजनीति करने पर उतारू है । हर एक प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के प्रति आश्वस्त है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस अपनी अपनी जीत के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं।  इसी बीच नगर परिषद पोहरी में वार्ड क्रमांक 7 से पार्षद पद के प्रत्याशी साहिवा परवेज अंसारी ने आज भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अपना समर्थन दे दिया है । कांग्रेस प्रत्याशी साहिबा परवेज जमील अंसारी ने क्षेत्रीय विधायक और राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ के नेतृत्व में आज अपना समर्थन भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को दे दिया है। इस अवसर पर राज्य मंत्री ने बताया कि कांग्रेस ने उनके कार्यकर्ता को गुमराह कर टिकिट दिया है, जबकि परवेज अंसारी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सबसे चहेते कार्यकर्ता हंै और कांग्रेस ने उनको गुमराह करके एन वक्त पर टिकट दिया है क्योंकि कांग्रेस को वार्ड 7 में कोई प्रत्याशी नहीं मिल रहा था। अब कांग्रेस प्रत्याशी ने भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन दे दिया है और हमने परवेज अंसारी की बात सिंधिया जी से भी करवा दी है। इसके अलावा राज्य मंत्री ने कहा कि अभी तो कांग्रेस के कई धुरंधर मेरे संपर्क में हैं मतदान की तारीख आते आते कई कांग्रेस प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में आ जाएंगे। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी नगर परिषद बैराड़ और पोहरी दोनों में 15 के 15 वार्ड जीतकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की झोली में डालेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जब कांग्रेस टूटी तब हमने विधायक जैसे पद को ठुकरा दिया था।
इनका कहना है
कांग्रेस की नैया डूब चुकी है गुमराह कर सिंधिया समर्थक को कांग्रेस प्रत्याशी बना दिया, लेकिन गुमराह कर प्रत्याशी बनाया अब भाजपा के लिए काम करेंगे
सुरेश  धाकड़ राठखेड़ा राज्य मंत्री मध्यप्रदेश शासन 

मैं श्रीमंत सिंधिया जी का सच्चा सिपाही हूं। मेरी पत्नी को गुमराह कर कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बना दिया था।
परवेज अंसारी, प्रत्याशी के पति
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.